दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) छोटे उपभोक्ता लोन के लिए नया सिस्टम लागू करने की तैयारी कर रहा है। इसके तहत यदि ग्राहक EMI नहीं चुकाता, तो मोबाइल, स्मार्ट टीवी, वॉशिंग मशीन जैसे प्रोडक्ट और उनकी सेवाएं दूर से लॉक किए जा सकेंगे। इसका उद्देश्य कर्ज वसूली को आसान बनाना और डिफॉल्ट केस कम करना है।
सिस्टम कैसे काम करेगा?
RBI की योजना के अनुसार, लोन पर खरीदे गए प्रोडक्ट में पहले से एप या सॉफ्टवेयर इंस्टॉल होगा। EMI न चुकाने पर यह सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट को दूर से बंद कर देगा। यह सुविधा मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्ट टीवी जैसे डिजिटल उपकरणों पर आसान है। कार और बाइक में पहले से ‘किल स्विच’ या ‘स्टार्टर इंटरप्ट डिवाइस’ तकनीक इस्तेमाल होती है।
डेटा और सुरक्षा
नए नियम में ग्राहक की पूर्व सहमति अनिवार्य होगी। फोन लॉक होने पर भी प्राइवेट डेटा सुरक्षित रहेगा। हालांकि, लाखों लोगों के डेटा तक पहुंच मिलने से लीक या ब्लैकमेलिंग का खतरा भी बढ़ सकता है। आपको बता दे, कि एक-तिहाई से अधिक लोग इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स EMI पर खरीदते हैं। CRIF हाईमार्क के अनुसार, 1 लाख रुपए तक के लोन में डिफॉल्ट दर सबसे अधिक है। इस नए सिस्टम से कर्ज वसूली में सुधार और डिफॉल्ट कम होने की उम्मीद है।