बिपत सारथी@पेंड्रा। मरवाही वनमंडल में हाथियों ने दस्तक दी है। इस दौरान हाथियों ने 8 साल की बच्ची को कुचल दिया। घटना में बच्ची की मौके पर मौत हो गई है. इस मामले में वनविभाग की लापरवाही सामने आई है.
ग्रामीणों को हाथियों के करीब जाने से रोक पाने में असफल हुए है. लगातार हाथियों के दल की दस्तक और जनहानि से ग्रामीणों में वनविभाग के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा। हाथियों की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। मरवाही वनमंडल के रूमगा गांव के भटियारटोला का मामला है।