कोरबा में हाथियों ने ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, दहशत में ग्रामीण

जितेंद्र गुप्ता@कोरबा। जिले के पाली वन मंडल के धारपखना के घुईचुआ सर्किल में रात के वक्त हाथियों ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया। इस हमले में ग्रामीण की मौत हो गई। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है।

बताया जा रहा है कि मृतक 60 वर्षीय मेवा राम धनवार का हाथियों से आमना सामना हो गया..उसने बचने की कोशिश भी की..लेकिन वहां मौजूद हाथी ने सूड़ से उठाकर उसे पटक दिया..इस घटना में बुर्जुग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया…लगातार हो रहे हाथियों के हमले पर कटघोरा डीएफओ ने बताया कि..घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है..गांवों में मुनादी कराई जा रही है। आपको बता दें कि..कोरबा जिले में हाथी के हमले में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है..ज-िसके बाद से हाथियों का दल जांजगीर के पंतोरा जंगल मे डेरा डाला था… जिसके बाद बिलासपुर जंगल से कोरबा पाली पहुंचा। इधर हाथियों की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है..

Exit mobile version