कोरबा.जिले में हाथियों का उत्पात जारी हैं.कटघोरा वनमंडल के ऐतमानगर रेंज के मानिकपुर गांव के समीप 7 हाथियों ने डेरा जमाया हुआ है. बरहाढांड और मानिकपुर गांव में घुसकर तीन मकानों को हाथियों ने ध्वस्त कर दिया हैं. इलाके में दहशत का माहौल हैं. 40 हाथियों का दल अलग अलग झुंड में विचरण कर रहा है. हाथियों की मौजूदगी को देखते हुए वन विभाग ने ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया है.
हाथियों का उत्पात, 3 मकानों को किया ध्वस्त, ग्रामीणों में दहशत
