गजराज का आतंक, हाथी ने तीन लोगों को उतारा मौत के घाट, वन विभाग मौके पर मौजूद

जितेंद्र गुप्ता@कोरबा। गुरुवार की तड़के सुबह एक दंतैल हाथी जंगल से भटक कर कटघोरा वन मंडल के कुसमुंडा के करीब पहुंच गया। जिसके बाद रलिया,आमगांव नराईबोध आसपास गांव में तांडव मचाते नजर आया।

हाथी पाली,पडनिया,जटराज,होते हुए खैरभवना गांव पहुचा और दो महिलाओं को पटक पटक कर मार डाला।खैरभवना निवासी 50 वर्षीय तीज कुंवर और सुरजा बाई 40 वर्षीय है जो घर के बाहर अचानक हाथी से सामना हो गया और हाथी ने मौत के घाट उतार दिया।

कटघोरा वन मंडल के एसडीओ चंद्र कांत टिकरिहा ने बताया कि लगातार हाथी पर नजर बना रखा है और दंतैल हाथी काफी आक्रामक है लगातार ड्रोन कैमरे की मदद से नजर रखी जा रही है हाथी के हमले से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है जो भी आगे की प्रक्रिया है उसे पूरी की जा रही है। उरगा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा ने बताया कि हाथी की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौका पर तैनात है और ग्रामीणों को जंगल की ओर जाने से रोका जा रहा है।

Exit mobile version