दलदल में फंसकर हाथी के शावक की मौत , वन विभाग में मचा हड़कंप

नितिन@रायगढ़। जिले के घरघोड़ा वन परिक्षेत्र के पानीखेत के राजस्व विभाग की जमीन में बने मुसबहरी डेम में हाथी के शावक की मौत का मामला सामने आया है…शावक के मौत की खबर से वन विभाग में हड़कंप मच गया….मृत शावक की उम्र 1 से 2 साल बताई जा रही है….

बता दे कि बीते कुछ महीनों से जंगल के रास्ते हाथियों का आवागमन जारी है… वन विभाग की टीम हाथियों पर नजर बनाई हुई है….बावजूद इसके डैम के रास्ते हाथियों का आना जाना जारी है…इसी रास्ते से गुजरते वक्त हाथी के शावक की मौत की आशंका जताई जा रही हैं….बता दे कि कुछ दिन पहले भी डैम में के दलदल में फंसकर हाथी के शावक की मौत हुई थी…दूसरी मौत से वन विभाग में हड़कंप मच गया…

Exit mobile version