बिपत सारथी@पेंड्रा. जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में हाथियों का आतंक लगातार जारी है. पिछले चार महीनों में मरवाही वनमंडल में चार लोगों की हाथी कुचलने से मौत हो चुकी है ।वहीं आज ताजा मामला मरवाही मालाडाँड़ गांव का है. जहां आज सुबह मनरेगा मजदूरी करके वापस लौट रहे दो मजदूरों पर हाथी हमला कर दिया. दोनों दोनों व्यक्ति घायल हो गए. 1 को गंभीर चोट आई. जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया. जहां उपचार के दौरान बदीराम की मौत हो गई. वहीं दूसरे व्यक्ति सहदेव का उपचार मरवाही के स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है । जिसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है । मरवाही वन मंडल में पिछले कुछ वर्षों से लगातार हाथियों का आवाजाही जारी है जिसके चलते यहां के ग्रामीण काफी दहशत में है।
मनरेगा से वापस लौट रहे 2 मजदूरों पर हाथी ने किया हमला, 1 की मौत, दूसरा खतरे से बाहर
