पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा-मरवाही जिले में बिजली विभाग की महिला जूनियर इंजीनियर मीना कंवर के साथ ड्यूटी के दौरान हुई अभद्रता का मामला अब पुलिस के पास पहुंच गया है। यह घटना तीन महीने पुरानी है, लेकिन अब जाकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
7 फरवरी को मीना कंवर अपनी टीम के साथ ग्राम कंचनडीह में बिजली चोरी और बकाया बिल की जांच के लिए गई थीं। वहां उन्होंने कुछ घरों में अवैध बिजली कनेक्शन पकड़े, जिसमें तीन फेज लाइन और भैंस खटाल के लिए बिजली चोरी हो रही थी। जांच के दौरान गांव का दौलत राठौर मौके पर आया और मीना कंवर से बदतमीजी करने लगा। उसने खुद को ताकतवर बताते हुए कहा कि उसकी पहुंच मंत्री विष्णुदेव साय तक है और वह मीना कंवर की नौकरी खत्म करवा देगा।
उसने महिला अधिकारी की फोटो भी खींची और उसे सोशल मीडिया या मंत्रियों को भेजने की धमकी दी। यही नहीं, दौलत ने गांव के अन्य लोगों को भी अधिकारियों के खिलाफ भड़काया। इतनी गंभीर घटना के बाद भी पहले कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब तीन महीने बाद पुलिस ने महिला इंजीनियर की शिकायत पर 221-BNS, 296-BNS और 351(3)-BNS जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। मीना कंवर ने उम्मीद जताई है कि अब उन्हें न्याय मिलेगा और प्रशासन ऐसे असामाजिक लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाएगा।