हाई स्कूल भवन पर डेढ़ साल से चुनाव आयोग का कब्जा, बच्चे हॉस्टल में पढ़ने के लिए मजबूर

जशपुर। जशपुरनगर के डोड़काचौरा गांव स्थित शासकीय जवाहरलाल नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिछले डेढ़ साल से चुनाव आयोग के अधीन है। नवंबर 2023 में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए यह स्कूल अधिग्रहित किया गया था।

पत्थलगांव विधानसभा सीट के चुनाव परिणाम को लेकर कोर्ट में मामला लंबित है, जिसके चलते स्कूल परिसर में रखी ईवीएम अब तक स्ट्रांग रूम में बंद हैं। इस कारण विद्यालय की पढ़ाई बाधित है और 220 छात्र छात्रावास भवन में पढ़ाई करने को मजबूर हैं, जहां बुनियादी सुविधाओं जैसे ब्लैकबोर्ड तक की कमी है।

इस अस्थायी व्यवस्था के चलते छात्रों को दूसरे छात्रावास में स्थानांतरित किया गया है, जिससे वहां क्षमता से दोगुने छात्र रह रहे हैं। एक स्कूल और दो छात्रावासों के छात्र असुविधा झेल रहे हैं, लेकिन प्रशासन के पास इसका स्थायी समाधान नहीं है। यह स्थिति कांग्रेस प्रत्याशी रामपुकार सिंह द्वारा चुनाव परिणाम को हाई कोर्ट में चुनौती देने के कारण उत्पन्न हुई है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी गोमती साय की 250 वोटों से जीत को लेकर पुनर्मतगणना की मांग की थी, जिसे अस्वीकार किए जाने पर वे कोर्ट गए।

जब तक कोर्ट का निर्णय नहीं आता, तब तक ईवीएम हटाई नहीं जा सकती। इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव में भी यही स्कूल दो वर्षों तक स्ट्रांग रूम बना रहा था। कलेक्टर रोहित व्यास ने बताया कि स्कूल को रिलीज कराने और नए स्ट्रांग रूम बनाने के लिए प्रस्ताव चुनाव आयोग को भेजा जाएगा, साथ ही याचिकाकर्ता से याचिका वापस लेने का अनुरोध भी किया गया है।

Exit mobile version