दंतैल हाथी के हमले से बुजुर्ग महिला की मौत, पति ने भागकर बचाई जान

जितेंद्र गुप्ता@कोरबा। जिले में दंतैल हाथी के हमले से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला बासिन से धान बीज लेने गिरारी जा रहे थे। देर रात जैसे ही ऐलोंग से कलमी टिकरा पहुंचे, दंतैल हाथी से उनका आमना सामना हो गया। जैसे तैसे पति ने भागकर जान बचाई…लेकिन पत्नी नहीं भाग पाई। और हाथी ने हमला कर दिया। मृतक की पहचान यादो बाई कंवर 50 वर्ष व पति वृक्ष राम कंवर के रूप में हुई है।

Exit mobile version