पति-पत्नी के आपसी विवाद में बुजुर्ग को गंवानी पड़ी अपनी जान….जानिए क्या है पूरा मामला

अंकित सोनी@सूरजपुर। जिले में पति-पत्नी के आपसी विवाद में एक बुजुर्ग महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी। दरअसल सूरजपुर के ग्राम जोबगा में 45 वर्षीय विनोद सिंह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ 60 वर्षीय मृतिका स्यामो बाई के यहां घर जमाई बनकर रहता था। शनिवार की सुबह आरोपी विनोद और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिससे नाराज होकर विनोद ने टांगी से अपनी पत्नी पर वार करने का प्रयास किया, लेकिन पत्नी के भाग जाने पर गुस्से में तिलमिलाए विनोद का सारा गुस्सा पास खड़ी वृद्ध पर फूट पड़ा और उसने टांगी से अपनी सास स्यामो बाई के ऊपर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

Exit mobile version