राशनकार्ड के सभी सदस्यों को ईकेवाईसी कराना अनिवार्य…।

मनीष सरवैया@महासमुंद। जिले के राशनकार्डधारियों के सभी सदस्यों एक राष्ट्र, एक राशनकार्ड योजना के तहत ई के वाई सी कराना अनिवार्य है। ई-के वाई सी का कार्य 30 जून तक पूरा करने के लि कहा गया है। जिले के कुल 593 शासकीय उचित मूल्य की दुकानें संचालित है और कुल 3 लाख 16 हजार 792 राशनकार्ड प्रचलित है। प्रचलित राशनकार्ड के सदस्य के रूप में दर्ज 11, 08, 750 हितग्राहियों में अब तक 5392 हितग्राहियों द्वारा अपने उचित मूल्य दुकान में जाकर ईकेवाईसी का कार्य किया गया है।

एक राष्ट्र, एक राशनकार्ड योजना के पूर्ण क्रियान्वयन के लिए सभी राशनकार्ड के हितग्राहियों के आधारकार्ड की जानकारी प्रमाणीकृत होना आवश्यक है। राशनकार्ड में हितग्राहियों के आधार की जानकारी गलत दर्ज होने और आधार की जानकारी प्रमाणीकृत नहीं होने के कारण आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न वितरण में समस्या बनी रहती है।  जिले में संचालित शासकीय उचित मूलय दुकानों को प्रदान किए गए ई-पॉश उपकरण में ईकेवाइसी की सुविधा उपलब्ध है। जो पूर्णत: नि:शुल्क है। ईकेवाईसी  की कार्रवाई के लिए राशनकार्डधारी मुखिया एवं राशनकार्ड के दर्ज सभी सदस्य अपने-अपने आधार नम्बर के साथ शासकीय उचित मूल्य दुकान पहुंचेंगे।  

Exit mobile version