मुंगेली में दिखा बंद का असर, व्यापारियों ने कांग्रेस को दिया समर्थन, सुबह से सड़कों पर पसरा सन्नाटा

नवनीत शुक्ला@मुंगेली। बीते दिनों कवर्धा के ग्राम लोहारडीह में साहू समाज के साहू परिवार के ऊपर पुलिस प्रताड़ना और मारपीट से 1 व्यक्ति की मौत और 2 अन्य लोगों की मौत के विरोध मे कांग्रेस द्वारा आयोजित छतीसगढ़ बंद का असर जिले मे भी देखने को मिला। सुबह से हीं कांग्रेस कार्यकर्त्ता नगर कि दुकानों को बंद कराते नजर आये। बता दें कि कवर्धा कांड के साथ साथ पुरे प्रदेश मे बढ़ रहे आपराधिक मामले को देखते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने इस बंद का आवाहन किया था। इस बंद को लेकर जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर 21 सितंबर को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया गया था। जिसमें सभी आवश्यक सेवाओं के छोड़कर बाकी सभी को बंद रखा गया। इस बंद को छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स, मुंगेली चेबर ने भी समर्थन दिया था ।

Exit mobile version