ED की कार्रवाई कांग्रेस से राजनीतिक बदला, मोहन मरकाम बोले -अधिवेशन असफल को असफल करने के लिए बीजेपी ने अपनाए हथकंडे 

 

रायपुर।  ED की कार्यवाही को लेकर कांग्रेस ने प्रेसवार्ता की। प्रेसवार्ता में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि कांग्रेस का महाधिवेशन मील का पत्थर साबित हुआ है। इस महाधिवेशन में बहुत से कानून बनें संविधान में संशोधन किया गया, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अधिवेशन को असफल करने के लिए बहुत हथकंडे अपनाए गए। अधिवेशन को प्रभावित करने के लिए केंद्र की सरकार ने हमारे नेताओं के यहां ईडी के छापेमारी करवाई। हमारे नेताओं को अधिवेशन में आने से रोका गया। अधिवेशन की तैयारी में जुटे नेताओं को अंदर किया गया, ताकि अधिवेशन असफल हो। ED की कार्रवाई कांग्रेस से राजनीतिक रूप से बदला लेने के लिए की गई। भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के अधिवेशन को लेकर बौखलाई हुई थी। 36 हज़ार करोड़ का नान घोटाला हुआ, लेकिन ED ने जांच नहीं किया। चिटफंड घोटाले में गरीबों की गाढ़ी कमाई को लूटा गया। 6 हज़ार 2 सौ से अधिक का चिटफण्ड घोटाला हुआ, लेकिन ईडी उसकी जांच नहीं कर रही है। कांग्रेस पार्टी ED दफ्तर का घेराव करेगी और लगातार घेराव करेगी। जब तक छत्तीसगढ़ की जनता की गाढ़ी कमाई के घोटाले की जांच ED नहीं करेगी। 

Exit mobile version