ईडी की टीम ने जेल में बंद निलंबित आईएएस अफसर समीर बिश्नोई समेत 3 लोगों से की पूछताछ

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मनी लॉन्ड्रिग केस में कईयों लोगों की गिरफ्तारी हुई है. ईडी की टीम ने जेल में बंद निलंबित आईएएस अफसर समीर बिश्नोई, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल से पूछताछ की है.

जानकारी के मुताबिक जेल से मिल रही जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम करीब 12 बजे जेल पहुंची. चारों आरोपियों के उनके बैरक से निकालकर जेलकर के कक्ष में लेकर आए हैं, जहां ईडी के अफसर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए सेटअप लगाए हुए हैं. जिसके माध्यम से दिल्ली के अफसर इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि एक दिन पहले भी ईडी की टीम जेल पहुंची थी और वे करीब रात 8 बजे पूछताछ कर जेल से बाहर निकले. रविवार को भी ईडी की टीम करीब 12 बजे से जेल में हैं, जहां अभी भी उनसे पूछताछ की जा रही है.

Exit mobile version