ED को मिली सफलता, कवासी लखमा की कार से अहम दस्तावेज जब्त…आज सुबह कई ठिकानों पर ईडी की दबिश

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई लगातार जारी है। आज शनिवार को ईडी की टीम ने राजधानी रायपुर से लेकर सुकमा तक कई स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान पूर्व मंत्री कवासी लखमा, उनके बेटे हरीश कवासी और सुकमा नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू के कई ठिकानों पर दबिश दी गई।

जांच के दौरान ईडी ने कवासी लखमा की कार (नंबर CG04 MM 0009) से कई अहम दस्तावेज बरामद किए हैं। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ये दस्तावेज किससे संबंधित हैं।

बता दे कि सुकमा में दोनों कांग्रेस नेताओं के घर पर 5 गाड़ियों में 10 से अधिक ईडी के अधिकारी पहुंचे हैं। इस कार्रवाई के पीछे छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले का शक जताया जा रहा है। ईडी ने इस मामले में ACB में FIR दर्ज कराई है, जिसमें 2,000 करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले की बात की गई है। ईडी की जांच में यह भी सामने आया है कि भूपेश सरकार के कार्यकाल में कई नेता और अफसर मिलकर अवैध सिंडिकेट के जरिए इस घोटाले को अंजाम दे रहे थे।

Exit mobile version