शराब घोटाला मामला : 7 दिनों की रिमांड पर भेजे गए लखमा, ईडी करेंगी पूछताछ

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है शराब घोटाला मामले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को हिरासत में लिया है। रायपुर की विशेष कोर्ट ने कवासी लखमा को 7 दिनों की ईडी रिमांड पर भेजा है।

कवासी लखमा से 21 जनवरी तक पूछताछ की जाएगी। यह कार्रवाई शराब घोटाला मामले में हो रही जांच का हिस्सा है। ईडी ने कवासी लखमा को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें रिमांड पर सौंपा गया। मामले की आगे की जानकारी का इंतजार है।

Exit mobile version