भोपाल। प्रवर्तन निदेशालय (ED) और आयकर विभाग ने मंगलवार सुबह भोपाल, इंदौर और मुंबई सहित कई शहरों में एक साथ बड़ी कार्रवाई की। इस संयुक्त अभियान में करीब 30 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की गई। प्रमुख कार्रवाई भोपाल के एमपी नगर स्थित साइंस हाउस और इंदौर में उससे जुड़े सहयोगी संस्थानों पर केंद्रित रही।
सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान आयकर विभाग की टीम ने कर चोरी से जुड़े भारी मात्रा में दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड जब्त किए हैं। शुरुआती जांच में करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी की आशंका जताई जा रही है। इसके अलावा कई वित्तीय लेन-देन और कंपनियों के खातों की बारीकी से जांच की जा रही है।
कार्रवाई के दौरान साइंस हाउस मेडिकल प्राइवेट लिमिटेड के संचालक जितेंद्र तिवारी और उनके सहयोगियों से विभागीय टीम ने लंबी पूछताछ की। माना जा रहा है कि ये लोग फर्जी बिलिंग, गलत टैक्स रिटर्न और आय छिपाने जैसे तरीकों का उपयोग करके बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी में शामिल रहे हैं।
सूत्र बताते हैं कि टीम को अब तक कई ऐसे दस्तावेज मिले हैं, जिनसे नेटवर्क और टैक्स हेराफेरी का खुलासा हो सकता है। ईडी और आयकर विभाग की टीमें इस समय सभी जब्त किए गए दस्तावेजों और कंप्यूटर डेटा की गहन जांच कर रही हैं।
इस कार्रवाई को प्रदेश की हालिया बड़ी छापेमारियों में से एक माना जा रहा है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि शुरुआती जांच पूरी होने के बाद ही टैक्स चोरी की सटीक राशि सामने आएगी, लेकिन अंदेशा है कि यह करोड़ों रुपये से अधिक की हो सकती है।