राजधानी, दुर्ग और कोरबा के कारोबारियों के यहां ईडी की दबिश, जांच जारी

रायपुर। एक बार फिर राजधानी छत्तीसगढ़ में ईडी का छापा पड़ा हैं। राजधानी, दुर्ग और कोरबा के कारोबारियों के यहां ईडी ने दबिश दी है। जिसमें राजधानी में 2, दुर्ग में 2 और कोरबा में 1 राइस मिलर कारोबारियो के यहां ईडी की दबिश पड़ी है। रायपुर के तिल्दा में अमित चावल उद्योग, तिरुपति राइस मिल। दुर्ग में छत्तीसगढ़ राइस मिलर एसो. के अध्यक्ष कैलाश रूंगटा और कमल अग्रवाल किशोर सोल्टेज के मालिक कोरबा में गोपाल मोदी राइस मिलर और भाजपा के कोषाध्यक्ष के सब मिलकर पूरे प्रदेश में  कुल 20 ठिकानों पर ईडी की दबिश पड़ी है। 

Exit mobile version