जयपुर में महादेव सट्टा ऐप से जुड़े कारोबारी की शादी में ED की रेड, दूल्हा मंडप छोड़कर फरार

जयपुर। जयपुर के आलीशान फेयर माउंट होटल में महादेव सट्टा ऐप के लाइजनर सौरभ आहूजा की शादी में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छापा मारा। शादी में बॉलीवुड सिंगर मधुर शर्मा समेत कई कलाकारों ने परफॉर्म किया। शादी पर करीब 5-6 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। होटल में तीन दिन तक 120 कमरे बुक किए गए थे, जिनका किराया 20 हजार रुपए प्रति रात था। मेहमानों को इंडियन और विदेशी डिश परोसी गई।

जैसे ही सौरभ आहूजा को ED रेड की भनक लगी, वह दुल्हन और मंडप छोड़कर फरार हो गया। ED ने दिल्ली से एक कारोबारी और जयपुर से सौरभ के तीन करीबियों को गिरफ्तार किया है। इनमें उसका साथी प्रणवेंद्र भी शामिल है। इन लोगों के मोबाइल और लैपटॉप जब्त किए गए हैं। सभी को 4 जुलाई को रायपुर ED दफ्तर में पेश होने का समन जारी किया गया है।

सौरभ की शादी में भिलाई से करीब 100 मेहमान पहुंचे थे, जिनमें राइस मिलर्स, मेडिकल स्टोर संचालक, सराफा और ऑयल कारोबारी शामिल थे। पूछताछ के बाद इन्हें छोड़ दिया गया। ED ने दूल्हा-दुल्हन, वर-वधू पक्ष और मेहमानों से भी पूछताछ की।

ED के मुताबिक महादेव बेटिंग ऐप के जरिए अवैध रूप से करोड़ों का सट्टा लगाया जाता है। इसका नेटवर्क देशभर में फैला हुआ है और इसमें कई प्रभावशाली लोग शामिल हैं। पिछले साल भी इस ऐप के खिलाफ छापेमारी में करोड़ों की संपत्ति जब्त हुई थी।

सौरभ का नाम पहले भोपाल की ED रेड में सामने आया था, जब महादेव बुक के प्रमोटरों के ठिकानों पर छापे पड़े थे। सौरभ ने गिरफ्तारी से बचने के लिए डेस्टिनेशन वेडिंग का तरीका चुना, लेकिन ED ने उसकी शादी में ही रेड कर दी। फिलहाल सौरभ की तलाश जारी है।

Exit mobile version