रायपुर। राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के कई शहरों में शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ताबड़तोड़ कार्रवाई से हड़कंप मच गया। ED की टीमों ने रायपुर, दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर में एक साथ कई ठिकानों पर दबिश दी। बताया जा रहा है कि छापेमारी मुख्य रूप से कृषि से जुड़े कारोबारियों के घर और दफ्तरों पर की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, रायपुर के शंकर नगर स्थित कारोबारी विनय गर्ग के आवास पर भी ED की टीम पहुंची। सुबह-सुबह अचानक हुई इस कार्रवाई के चलते इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। टीम ने घर के अंदर प्रवेश कर दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा दुर्ग और भिलाई में भी कुछ प्रमुख कारोबारियों के यहां छापेमारी की खबर है।
ED की कार्रवाई को लेकर अभी आधिकारिक तौर पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन शुरुआती जानकारी के अनुसार यह छापे मनी लॉन्ड्रिंग और वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े मामलों से संबंधित हो सकते हैं। कृषि क्षेत्र में निवेश और कारोबार के जरिए पैसों के लेन-देन में गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है।
मौके पर मौजूद सूत्रों का कहना है कि छापेमारी के दौरान ED अधिकारी स्थानीय पुलिस की सुरक्षा घेरे में कार्रवाई कर रहे हैं। टीम सुबह से ही संबंधित कारोबारियों के ठिकानों पर मौजूद है और गहन जांच जारी है। कई जगहों पर बड़ी संख्या में दस्तावेज और डिजिटल डेटा जब्त किए जाने की भी खबर है।
राजधानी रायपुर और अन्य शहरों में अचानक हुई इस कार्रवाई ने कारोबारी जगत में हलचल मचा दी है। स्थानीय लोगों और पड़ोसियों के अनुसार, सुबह से कई गाड़ियों में अधिकारियों की टीम घरों में दाखिल हुई और पूरे परिसर को अपने कब्जे में लेकर तलाशी शुरू की।
फिलहाल छापेमारी कहां-कहां चल रही है और ED किस मामले की जांच कर रही है, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। माना जा रहा है कि दिनभर अलग-अलग ठिकानों पर यह कार्रवाई जारी रहेगी।