CG में फिर से ED का रेड! इस बार इस अफसर-नेता और कारोबारी के यहां पड़ा छापा.

रायपुर। राजधानी में ईडी की टीम ने रायपुर-बिलासपुर के कई ठिकानों पर एक साथ रेड मारी। 

जानकारी के मुताबिक ईडी ने आईएएस ऑफिसर, कांग्रेसी नेताओं समेत कुछ कारोबारियों के घर में दबिश दी है।

ईडी की कार्रवाई में इस बार आईएएस पी. अंबोलगन आ गए हैं। अंबोल अभी संस्कृति एवं पर्यटन विभाग में सचिव हैं। इससे पहले वे खनिज विभाग के सचिव रह गए हैं। वहीँ कांग्रेस के पूर्व विधायक और बीज निगम की अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर, व्यवसायी स्वतंत्र जैन, विपुल पटेल के यहां भी ईडी की टीम ने दबिश दी है।

Exit mobile version