फिर शुरू हुई ED की कार्यवाही, अब पर्यावरण भवन में रेड, दस्तावेज खंगाल रही टीम 

रायपुर। छत्तीसगढ में फिर ईडी का शिकंजा कसा गया है।  रायपुर के पर्यावरण भवन में तड़के सुबह से ईडी की कार्यवाही  जारी है। छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल के ऑफिस में ईडी की कार्यवाही चल रही है। वहां टीम दस्तावेज खंगाल रही। 

बता दे कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नवा रायपुर में 24 से 26 फरवरी को होने वाले कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय महाधिवेशन से पहले प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने प्रदेश में 12 से ज्यादा कांग्रेस नेताओं के घर छापा मारा था।  गुस्साए छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं ने रायपुर स्थित ED ऑफिस का घेराव किया था। इस दौरान कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए थे।

Exit mobile version