शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने 22 तारीख को जहाँ-जहाँ ईडी के दफ्तर हैं। वहाँ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा ईडी दफ्तर का घेराव करने का आह्वान किया है। जिसको लेकर पूर्व डिप्टी सीएम ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जिस तरह से सेबी में की गई गड़बड़ियों और चेयरपर्सन के द्वारा की गई गड़बड़ियों है। अमूमन यह देखा जाता है कि ईडी की कार्रवाई टारगेटेड होती है। अभी जानकारी आई और अभी गिरफ्तारी हो गई साथ ही कहाँ कांग्रेस मांग है कि जेपीसी (जॉइंट पार्लियामेंट कमेटी) गठन किया जाए। जिसमें ऐसी सारी बातों में विचार करके पारदर्शी और स्वच्छ व्यवस्था सेबी में बनाई जाए।
बलौदाबाजार में हुई घटना के बाद विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने कहा कि फायदा और नुकसान अपनी जगह है। बात है सिर्फ अपने साथी के साथ खड़े होने की। साथ ही ने वहाँ जाकर क्या किया। समाज ने बुलाया और उनके साथ खड़े हो गए। ऐसे में तो कोई भी समाज बुलाएगा तो कोई नहीं जाएगा। इसमें भाजपा और कांग्रेस की बात नहीं है। सिर्फ बीजेपी कांग्रेस-कांग्रेस कर रही है। वजह यूपी में लोकसभा चुनाव के परिणामों ने इस तरह से करने पर सोचने और करने पर मजबूर कर दिया हैं।