रायपुर। आबकारी, कोयला और कस्टम मिलिंग मामले में जेल में बाद आरोपियों को प्रदेश की अलग अलग जेलों में रखने का आदेश जारी किया गया है इस आदेश के मुताबिक आबकारी घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर को अंबिकापुर जेल, अनिल टुटेजा को कांकेर जेल, ए पी त्रिपाठी को जगदलपुर जेल में रखने के निर्देश दिए गए है । कस्टम मिलिंग के आरोपी मार्कफेड के पूर्व MD मनोज सोनी को दंतेवाड़ा जेल और कोयला घोटाले के मुख्य सरगना सूर्यकांत तिवारी को जगदलपुर जेल ट्रांसफर के आदेश जरिए किए गए है । रायपुर जेल में एक साथ रहने पर सिंडिकेट चलाने और VIP ट्रीटमेंट की शिकायत लगातार मिल रही थी। इसे लेकर ईडी ने विशेष कोर्ट में एक आवेदन दाखिल किया गया था। जिस पर ईडी की विशेष कोर्ट ने फैसला सुनाया है।