‘आप’ की हार, तो गधों की हुई मौज, जमकर खाए गुलाब जामुन

नई दिल्ली। दिल्ली में आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव हारी तो राजस्थान के जोधपुर में गधों की मौज हो गई। यहां एक व्यक्ति ने अपना प्रण पूरा करते हुए गधों को गुलाब जामुन खिलाए हैं। जोधपुर निवासी मोहनदास वैष्णव ने यह अनोखा प्रण लिया था कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में यदि केजरीवाल और आम आदमी की हार हुई तो वो गधों को गुलाब जामुन खिलाएंगे। हार हुई भी और उन्होंने अपने इस अनोखे प्रण को पूरा भी किया। 

गधों को गुलाब जामुन खिलाने का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में दो गधे गुलाबजामुन खाते दिख रहे हैं। उनके ऊपर कागज का एक बोर्ड भी लगा है, जिसमें महाधूर्त केजरीवाल लिखा हुआ है। गधों को गुलाब जामुन खिलाने वाले मोहनदास वैष्णव ने अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भगवान ने उनकी सुन ली है और केजरीवाल की हार से वह बेहद खुश हैं। उन्होंने भगवान से प्रार्थना करते हुए कहा कि केजरीवाल जैसा व्यक्ति राजनीति में दोबारा नहीं आना चाहिए।

Exit mobile version