Earthquake: भूंकप के झटकों से कांपी धरती, अंटार्कटिका बेस को कराया खाली, रिक्टर स्केल पर 7.0 नापी गई तीव्रता

नई दिल्ली। (Earthquake) भयानक भूकंप के झटकों से चिली के अंटार्कटिक बेस की धरती हिल गई है। इस जगह को साउथ सेटलैंड आइसलैंड्स के भी नाम से जाना जाता है।। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.0 दर्ज की गई। इस जगह को साउथ सेटलैंड आइसलैंड्स के भी नाम से जाना जाता है। (Earthquake) फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

Raipur: फिर चाकूबाजी की घटना, राजधानी में बेखौफ अपराधी, दो भाईयों पर चाकू मारकर आरोपी फरार

(Earthquake) तेज भूकंप के झटकों के बाद खतरे को देखते अंटार्कटिका बेस को खाली करा दिया गया है। जिस जगह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं वह चिली की राजधानी सैंटियागो के नजदीक ही है। चिली के आंतरिक मंत्री ने बताया कि रात 8.36 बजे चिली के ओ हिगिंस साइंटिफिक बेस के पास भूकंप आया था। सुनामी के खतरे के मद्देनजर इस इलाके को खाली करा लिया गया है।

Exit mobile version