अमरावती में महसूस किए गए भूकंप के झटके, तीव्रता रही 4.2

अमरावती: महाराष्‍ट्र के अमरावती में आज भूकंप के झटके महसूस किये गए. रिक्‍टर स्‍केल पर भूकंप के झटकों की तीव्रता 4.2 आंकी गई. भूकंप के झटके दोपहर लगभग 1 बजकर 37 मिनट पर महसूस किये गए, जिसके बाद लोग घरों से बाहर निकल आए. हालांकि, भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

बता दें कि महाराष्ट्र के लातूर में 1993 में आज ही के दिन यानि 30 सितंबर को जबरदस्त भूकंप आने से हजारों लोगों की मौत हो गई थी. ऐसे में जब अमरावती में भूकंप के झटके आए, तो लोग काफी डर गए. कुछ लोगों को 1993 के लातूर भूकंप की यादें भी ताजा हो गईं.

Exit mobile version