नायपीताव। शुक्रवार सुबह म्यांमार में रिक्टर स्केल पर 4.1 तीव्रता का भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, यह भूकंप सुबह 8:02 बजे 10 किमी की गहराई में आया, जिससे आफ्टरशॉक्स (दोबारा झटके) आने की संभावना है। आपको बता दे, कि म्यांमार में 28 मार्च को आए 7.7 तीव्रता के भीषण भूकंप से अब तक 3,645 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें 5,017 लोग घायल हुए थे। भूकंप के बाद अभी भी 148 लोग लापता है।
भारत चला रहा है ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’
भारत ने म्यांमार की मदद के लिए ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ शुरू किया है। भारतीय सेना ने मंडाले में फील्ड हॉस्पिटल बनाया है। अब तक 1,651 मरीजों का इलाज किया जा चुकी है। भारत ने घायलों की 7 बड़ी और 38 छोटी सर्जरी की है। ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञों की टीम ने 70 गंभीर मरीजों की जांच की है। भारतीय दूतावास ने बताया कि भारत की मेडिकल और इंजीनियरिंग टीमें मंडाले और नायपीताव में लगातार काम कर रही हैं, और जरूरतमंदों तक राहत पहुंचा रही हैं।