भूकंप से फिर कांपी धरती, इन दो राज्यों में भूकंप से डोली धरती, घरों से निकले लोग, जानिए कितनी थी तीव्रता

नई दिल्ली। देश के दो राज्यों में पिछले 24 घंटे के भीतर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रविवार की दोपहर जहां राजस्थान के बीकानेर में भूकंप आया तो वहीं सोमवार की तड़के सुबह हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक भूकंप के झटके सुबह 6:50 बजे आए थे जिससे लोग दहशत में आ गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.4 मापी गई। वहीं कुल्लू के आस-पास के जिलों के कुछ इलाकों में भी झटके महसूस किए गए। हालांकि किसी भी तरह के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। भूकंप का केंद्र कुल्लू में जमीन के अंदर पांच किलोमीटर की गहराई पर था।

भूकंप के झटके कुल्लू के आसपास के इलाकों जैसे मंडी व शिमला जिले के कुछ क्षेत्रों में भी महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होते ही कई लोगों अपने घरों से बाहर निकल गए और लोगों के बीच दहशत का माहौल रहा। बता दें भूकंप की दृष्टि से हिमाचल प्रदेश सिस्मिक जोन चार और पांच में आता है। इसमें जिले के कांगड़ा, चंबा, लाहौल, कुल्लू और मंडी भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील क्षेत्र हैं।

Exit mobile version