जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बुधवार सुबह भूकंप के झटकों से हड़कंप मच गया। यह झटके सुबह करीब 7 बजकर 31 मिनट पर महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता भले ही कम थी, लेकिन लोगों को इसका प्रभाव साफ-साफ महसूस हुआ। भूकंप के कारण घरों में रखे बर्तन खनक उठे और खिड़की-दरवाजे हिलने लगे। यह झटके लगभग 4 से 5 सेकंड तक महसूस किए गए।
झटकों को महसूस करते ही लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए। कई लोग तो काफी देर तक घर के बाहर ही खड़े रहे और अपने परिजनों की सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आए। हालाँकि इस भूकंप से किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति को नुकसान की सूचना नहीं मिली है, फिर भी लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिला।
प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान या भूकंप की तीव्रता से संबंधित जानकारी जारी नहीं की गई है। लेकिन स्थानीय लोग सतर्कता बरत रहे हैं और दोबारा किसी झटके की आशंका को देखते हुए पूरी तरह से सतर्क बने हुए हैं। इस प्रकार के झटकों को लेकर विशेषज्ञों का मानना है कि भले ही तीव्रता कम हो, लेकिन ऐसे संकेत आने वाले समय में बड़े भूकंप की आशंका को नजरअंदाज नहीं करते। ऐसे में जरूरी है कि लोग सतर्क रहें और आपदा से जुड़ी सावधानियों की जानकारी रखें।