दिल्ली। भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से सटे राजस्थान के चूरू, हनुमानगढ़ और बीकानेर (केवल नाल एरिया) में रेड अलर्ट जारी किया गया है। हाल के ड्रोन हमलों को देखते हुए जिला कलेक्टरों ने लोगों से अपील की है कि वे घरों में ही रहें और बाहर न निकलें। श्रीगंगानगर में सुरक्षा के चलते बिजली सप्लाई भी बंद कर दी गई है।
जैसलमेर में किसी भी कार्यक्रम या समारोह पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है। पुलिस ने जैसलमेर, श्रीगंगानगर और बीकानेर के मुख्य बाजारों को बंद करवा दिया है। बीकानेर के नाल क्षेत्र में सुबह 9 बजे से पुलिस तैनात है और सभी दुकानों को तुरंत बंद करने के आदेश दिए गए हैं।
जैसलमेर में आज सुबह जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं। वहां पर ड्रोन या मिसाइल जैसे टुकड़े भी मिले हैं। इसी तरह, बाड़मेर के उत्तरलाई क्षेत्र और बालोतरा में भी धमाके हुए हैं और वहां भी आसमान से गिरा मलबा मिला है। बालोतरा में यह मलबा मिसाइलनुमा वस्तु के रूप में मिला है।
सुरक्षा के मद्देनज़र, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, किशनगढ़ (अजमेर) और उत्तरलाई (बाड़मेर) एयरपोर्ट को 14 मई तक बंद रखने का फैसला किया है। पहले यह बंदी 10 मई तक के लिए थी, लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है। सरकार और सुरक्षा एजेंसियां लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं और लोगों से शांत रहने की अपील की गई है।