SIR समीक्षा बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सख्त, दोबारा सत्यापन और BLO ऐप से अपलोड अनिवार्य

रायपुर। मतदाता सूची को सही और अद्यतन बनाए रखने के लिए छत्तीसगढ़ प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। कलेक्ट्रेट स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में रविवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यशवंत कुमार की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक हुई।

बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी ERO और AERO को स्पष्ट निर्देश दिए कि गणना पत्रकों का भौतिक सत्यापन कर उन्हें अनिवार्य रूप से BLO ऐप के माध्यम से अपलोड कराया जाए। उन्होंने कहा कि किसी मतदाता का नाम सूची से हटाया जा रहा है, तो उससे जुड़े सभी जरूरी दस्तावेज सुरक्षित रखना अनिवार्य है।

यशवंत कुमार ने कहा कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे। इसके लिए छूटे हुए सभी योग्य मतदाताओं का दोबारा सत्यापन किया जाए। साथ ही ASD श्रेणी में शामिल अनुपस्थित, स्थानांतरित और मृत मतदाताओं के मामलों में निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार सटीक जांच करने को कहा गया।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बूथ लेवल एजेंटों (BLA) के साथ समन्वय कर अप्राप्त गणना पत्रकों की सूची साझा करने और उनके हस्ताक्षर लेने के निर्देश भी दिए, ताकि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी बनी रहे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मतदाता सूची का अद्यतन कार्य पूरी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ किया जाए, किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

SIR की समय-सीमा 7 दिन बढ़ाई गई, संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अब घर-घर मतदाता सत्यापन का कार्य 18 दिसंबर तक पूरा किया जाएगा। मतदाता सूची का प्रारूप (ड्राफ्ट) 23 दिसंबर को प्रकाशित किया जाएगा। दावे और आपत्तियां 23 दिसंबर 2025 से 22 जनवरी 2026 तक दर्ज की जा सकेंगी। सुनवाई और सत्यापन की प्रक्रिया 23 दिसंबर 2025 से 14 फरवरी 2026 तक चलेगी। यह कदम सुनिश्चित करेगा कि सभी पात्र मतदाता सूची में शामिल हों और मतदान प्रक्रिया अधिक पारदर्शी तथा जिम्मेदार तरीके से संचालित हो।

Exit mobile version