Durg: कलेक्टर के बंगले में अचानक क्यों मच गई अफरा तफरी….पढ़िए क्या है पूरा माजरा
Khabar36 Media
दुर्ग। (Durg) जिला कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे (Collector Dr Sarveshwar Narendra Bhure) के आवास में सांप घुस गया. जिसके बाद कलेक्टर में बंगले में अफरातफरी मच गई. सांप ने बंगले पर पदस्थ एक कर्मचारी को डस लिया. सर्पदंश से आहत कर्मचारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. कर्मचारी को 24 घंटे के ऑब्जर्वेशन में रखा गया है
सूचना मिलने पर नोवा नेचर के सदस्य अविनाश मौर्य (Member Avinash Maurya ) मौके पर पहुंचे और सुरक्षित तरीके से सांप का रेस्क्यू किया गया.
गौरतलब है कि मानूसन के शुरू होते ही घरों में सांप निकलने की कई शिकायतें सामने आ चुकी है. बरसात के साथ नोवा नेचर के कर्मचारी शहर में सक्रिय हो गए हैं. अभी तक नोवा नेचर के कर्मचारियों ने 60 से 70 सांपों का रेस्क्यू कर चुके हैं.