Durg: बहुचर्चित नेवई गोलीकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो साथियों की तलाश जारी, एसपी ने कहा- लगातार दबिश जारी

दुर्ग।  (Durg) बहुचर्चित नेवई गोलीकांड के मुख्य आरोपी मुकुल सोना को दुर्ग पुलिस ने बिहार के नालंदा से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार मुकुल सोना और उसके दो अन्य साथियों पर हिस्ट्रीशीटर बृजेश राय पर गोलियां चलाने का आरोप हैं।

(Durg) 5 जुलाई की रात से पुलिस को मुकुल सोना और नागेंद्र सिंह के साथ मुकेश की तलाश थी. तब से पुलिस इन आरोपियों की तलाश में जुटी थी. (Durg)  उस घटना के बाद 5 जुलाई को नेवई भाठा में हवाई फायरिंग की घटना हुई. इस घटना में मुकेश सोना नागेंद्र सिंह और मुकेश की संलिप्तता पुलिस ने पाई।

Chhattisgarh assembly session: छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र शुरू, दिवंगत नेताओं को दी गई श्रद्धांजलि, फिर विधानसभा अध्यक्ष ने योगदान की दी जानकारी

गिरफ्तारी के बाद कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि पुलिस ने प्रमुख आरोपी मुकुल सोना को पकड़ लिया है। शेष फ़रार दो आरोपियों की भी खोज तेजी से हो रही है. इसके लिए लगातार दबिश दी जा रही है.

Exit mobile version