Durg: हिंदू कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज का विरोध, बजरंग दल और हिंदू संगठन से जुड़े 150 लोगों ने किया आईजी कार्यालय का घेराव, मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन

अनिल गुप्ता@दुर्ग। पिछले दिनो दुर्ग में हिंदू कार्यकर्ताओं पर हुये लाठीचार्ज के विरोध में बजरंग दल और हिंदू संगठन से जुड़े करीब डेढ़ सौ लोगो ने दुर्ग रेंज के आईजी कार्यालय का घेराव किया। और लाठीचार्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध न्यायसंगत कार्यवाही किये जाने की मांग की बजरंग दल के संयोजक रतन यादव के नेतृत्व में सात सदस्यीय दल ने आईजी ओपी पाल से मुलाकात कर अपना ज्ञापन भी सौपा।

बजरंग दल के संयोजक रतन यादव के नेतृत्व में न्याय यात्रा दुर्ग बस स्टेंड से निकाली गई। जो कि भिलाई स्तिथ आईजी कार्यालय तक पहुँची। इसके बाद हिन्दूवादी संघठन से जुड़े लोगों ने यहां अपना आक्रोश जाहिर किया। संघठन से जुड़े लोगों का कहना है कि आस्था के साथ प्रशासन खिलवाड कर रहा है। दुर्ग में सड़क निर्माण में अवरुद्ध मंदिर को हटाने के विवाद को लेकर हिन्दू संघठन के लोगो द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा रहा लेकिन विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा। उसी के विरोध में आज संघठन के लोगो ने न्याय यात्रा निकाला। हिंदूवादी लोगो का कहना था कि उक्त स्थल पर चर्च है जिस पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई। विवाद

हनुमान मंदिर का है जिसे हटाने जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जा रही है। इससे हिंदू समाज अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है ।हम विकास कार्य

में बाधक नहीं है परंतु हमारी मांग यह है कि अगर रोड से लगी हुई हनुमान मंदिर को आप हटा रहे हैं तो वही चर्च भी रोड से लगा हुआ है उसे भी हटाया जाए जिससे दोनों धर्म के लोगों का विश्वास प्रशासन के प्रति हो।।कोई भी दोहरा मापदंड न किया जाये। मंदिर बचाओ अभियान के तहत पुलिस द्वारा f.i.r. को जो भी किया गया है उसे तत्काल निरस्त किया जाए ।मंदिर को हटाने से पहले चर्च भी अतिक्रमण के दायरे में आ रहा है उसे भी हटाया जाए ताकि हिंदुओं की आस्था का सम्मान हो सके। साथ ही लाठीचार्ज करने वाले दोषी अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई हो 

Exit mobile version