Durg: पैदल मार्च करते हुए मनाया गया पिंक-डे, प्रशस्ति पत्र देकर की गई सम्मानित, शांति और सुरक्षा का दिया संदेश

अनिल गुप्ता@दुर्ग। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दुर्ग पुलिस के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित करने के साथ पैदल मार्च करते हुए पिंक डे मनाया गया।

आज सुबह सुबह आयोजित इस कार्यक्रम में दुर्ग जिले के पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के साथ साथ लगभग सभी महिला कर्मियों व अधिकारियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर 6 भिलाई में आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर पूरे परिसर को गुलाबी गुब्बारों से सजाया गया था । आयोजन के मुख्य अतिथि एसएसपी बद्रीनारायण मीणा रहे ।

पुलिस, प्रेस, मीडिया और बैंकिंग के साथ अन्य क्षेत्रों में सेवा और समर्पण की मिसाल पेश करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया गया। आयोजन के दौरान पुलिस बैंड की सुरमई धुन ने पूरे समय समा बांधे रखा । आयोजन के अंतिम चरण में पैदल मार्च कर शान्ति और सुरक्षा का संदेश भी दिया गया ।

Exit mobile version