Durg: बैकुंठ धाम में नौ दिवसीय श्री राज राजेश्वरी महायज्ञ का आयोजन, सैकड़ों श्रद्धालु की उमड़ी भीड़
Khabar36 Media
अनिल गुप्ता@दुर्ग। जिले के भिलाई नगर में बैकुंठ धाम नाम का एक दर्शनीय स्थल है । जहाँ कुछ दिनों से रोज़ाना शाम को वाराणसी के काशी और ऋषिकेश के गंगा घाट पर होने वाली आरती जैसी गंगा आरती हो रही है। इसमें शामिल होने सैकड़ों श्रद्धालु की भीड़ उमड़ने लगी है ।
बैकुंठ धाम में नौ दिवसीय श्री राज राजेश्वरी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। वाराणसी के पाँच युवा पुजारी आकर्षक वेश भूषा में गंगा आरती करते हैं । इस महायज्ञ में होने वाली गंगा आरती की यह खासियत है कि श्रद्धालुगण इसकी पूजन विधी को मंत्रमुग्ध होकर निहारते रह जाते हैं।
महायज्ञ के संयोजक आशुतोष गोस्वामी ने बताया कि इसके पहले वे अपने समूह के सदस्यों के साथ मिलकर हरियाणा, त्रिपुरा और असम में शिवशक्ति महायज्ञ का आयोजन कर चुके हैं।