दुर्ग-नवा रायपुर सड़क जून 2026 तक बनेगी: नितिन गडकरी

रायपुर। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी दी कि दुर्ग-नवा रायपुर-आरंग सड़क और रायपुर-दुर्ग के बीच ग्रीनफील्ड सिक्सलेन सड़क बनने में डेढ़ साल का विलंब हुआ है। अब यह सड़क 30 जून 2026 तक पूरी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि सड़क के काम शुरू होने में एक-दो महीने और लग सकते हैं।

यह जानकारी गडकरी ने लोकसभा में दुर्ग सांसद विजय बघेल के सवाल का जवाब देते हुए दी। उन्होंने बताया कि इस सड़क में दुर्ग और पाटन फुंडा में इंटरचेंज मिलेगा, और बाद में यह सड़क सीधे आरंग में खुलेगी।

Exit mobile version