Durg: धमधा नाका स्थित राजीव गांधी सेतु पर बड़ा हादसा, ट्रक और बाइक की जोरदार भिड़ंत के बाद फ्लाईओवर से गिरे नीचे, हादसे में 4 की मौत
Khabar36 Media
अनिल गुप्ता @दुर्ग। जिले में गुरुवार देर रात धमधा नाका स्थित राजीव गांधी सेतु से एक ट्रक नीचे गिर गया। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। घटना रात 12.30 बजे के करीब की बताई जा रही है। जब तीन बाइक सवार धमधा मार्ग की ओर फ्लाईओवर से जा रहे थे। दूसरी ओर से धमधा से दुर्ग की ओर आ रहे ट्रक से बाइक सवारों की भिड़ंत हो गई।
भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार और ट्रक दोनों ही फ्लाईओवर से नीचे गिर गए और नीचे खड़े वाहन को भी अपने चपेट में ले लिया। जिसमें 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों में तौसीफ खान 26, मोहम्मद अमन 23, शाहिल खान 26 और ट्रक चालक महेश बारले शामिल है।