Durg: बेखौफ लुटेरे….फोरलेन सड़क पर पहले युवक से की मारपीट, फिर कार और मोबाइल लूटकर हुए फरार

दुर्ग। (Durg) भिलाई 3 थाना क्षेत्र अंतर्गत 4 अज्ञात लुटेरों ने युवक से मारपीट करने के बाद उसकी कार और मोबाइल लेकर फरार हो गये हैं.  फोरलेन स़ड़क पर लुटेरों ने कार सवार युवक से पहले मारपीट की. फिर उसके बाद उसकी कार और मोबाइल लेकर मौके से फरार हो गए.

पीड़ित युवक ने अपने साथ घटित घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस शहर में नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश में जुट गई. मोबाइल और लूट की कार की कीमत 10 लाख बताई जा रही है.

एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि प्रार्थी ने लूट की सूचना पुलिस को दी गई है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

Exit mobile version