Durg: किसान संगठन ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, एमएसपी समेत जमीन भू अर्जन को लेकर मुआवजे की राशि में देरी, उग्र आंदोलन की चेतावनी

शिव शंकर साहनी@दुर्ग। छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के द्वारा सोमवार को दुर्ग ब्लाक के विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग परियोजनाओ सहित विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए किसान नेता राजकुमार गुप्ता ने बताया कि जिले में जिस तरीके से एक ही जिले में मुआवजे को लेकर अलग-अलग नीतियां अपनाई जा रही है। वह सभी के लिए परेशानी का सबब बन रही है। गुप्ता ने कहा कि दुर्ग स्थित मिनीमाता चौक के अंतर्गत आने वाली किसानों की जमीन का मुआवजा नहीं मिल रहा है। वही पाटन में बन रही जमीनों को लेकर किसानों की जमीनों को लेकर के मुआवजा फटाफट मिल रहे है। एक ही जिले में इस तरीके से दो अलग-अलग नीतियां अपनाना किसानों के समझ के परे है एवं वहीं केंद्र सरकार द्वारा एमएसपी को लेकर के 4 महीने पहले घोषणा की गई। पर अमल न करने को लेकर के भी किसानों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। एमएसपी को लेकर के किसानों का कहना था कि केंद्र सरकार अपनी घोषणा पर तत्काल अमल करें अन्यथा किसानों द्वारा आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Exit mobile version