Durg: जिला सत्र न्यायालय अधिवक्ता बैठे धरने पर, तहसीलदार को बर्खास्त करने की मांग, तीन सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

अनिल गुप्ता@दुर्ग। जिला दुर्ग सत्र न्यायालय में अपनी दो प्रमुख मांगों को लेकर दुर्ग के अधिवक्ता संघ द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन जिला न्यायालय परिसर में किया गया. इस दौरान व्यवसायिक प्रतिद्वंदिता को भुलाकर रायगढ़ में घटित कार्रवाई की भर्त्सना कर तहसीलदार को बर्खास्त करने की मांग की गई.

पिछले दिनों रायगढ़ में एक अधिवक्ता के साथ तहसीलदार द्वारा दुर्वव्यहार किया गया यह न्यसंगत नहीं.यह प्रत्येकक्ष रुप से न्यायालय की अवहेलना हैं कही जा सकती है. जिसके विरोध में दुर्ग अधिवक्ताओं ने आज धरना प्रदर्शन किया हैं. अधिवक्ताओं ने चर्चा करते हुए कहा कि हम ये चाहते हैं की जो तहसीलदार हमारे अधिवक्ता साथी से दुर्व्यवहार किया हैं उसके खिलाफ कार्रवाई कर उसे बर्खास्त किया जाए. साथ ही पीड़ित अधिवक्ता के खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया है उसे शासन वापस ले.

Russia invades Ukraine: 2 साल में 10 हजार रुपए तक बढ़ सकते हैं सोने के दाम, इधर शेयर मार्केट में भी भूचाल

छत्तीसगढ़ में अब तक लागू नहीं हुआ अधिवक्ता सुरक्षा

प्रदर्शनरत अधिवक्ताओं ने कहा कि देश में अधिवक्ता सुरक्षा लागू तो हैं लेकिन छत्तीसगढ़ में इसे अब तक लागू नहीं किया गया. अधिवक्ताओं ने मांग रखी हैं की छत्तीसगढ़ में अधिवक्ता सुरक्षा लागू करें जिनसे वे अपने आपको सुरक्षित महसूस कर सकें. अपनी दो सूत्रीय मांगो को लेकर सांकेतिक रूप से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन  किया. धरना के पश्चात अधिवक्ताओं ने रैली की शक्ल में जिलाधीश डा सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे को तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा.

Exit mobile version