Durg: दुकानदार के ऊपर जानलेवा हमला, दुकान के अंदर घुसाई कार

अनिल गुप्ता@दुर्ग. बुधवार की रात रिसाली के आजाद मार्केट में एक कार चालक ने आपसी रंजिश को लेकर अपनी फोर्ड कार लेकर दुकान के भीतर घुस गया। जिसके कारण वहां बैठे दो बच्चे भी घटना का शिकार होने से बच गये। इस घटना के बाद नेवई थाना पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर कार चालक की तलाश को शुरू कर दिया है।

बुधवार को रात हुई इस घटना के बाद जहाँ दुकान संचालक का परिवार दहशत में है। तो वही आजाद मार्केट के व्यापारी आक्रोशित हो उठे हैं। दरअसल पुनीत गारमेंट्स के संचालक और कार चालक के बीच पुराना विवाद चल रहा था। आपसी रंजिश को लेकर ही वह अपनी फोर्ड कार चलाकर दुकान के भीतर घुस गया। जिसके कारण दुकान में बैठे दो बच्चे ही इस घटना का शिकार होने से बच गये। वही दुकान में लगे शीशा भी टूटकर चकनाचूर हो गया।

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसकी वजह से नेवई पुलिस ने इस मामले में दुकानदार के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले कार चालक के विरुद्ध अपराध दर्ज कर उसकी तलाश को शुरू कर दिया है।

Exit mobile version