Durg: कॉलेज की छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, टहलने की बात कहकर घर से निकली थी युवती, दिग्विजय कॉलेज की स्टूडेंट, पुलिस जांच में जुटी

अनिल गुप्ता@दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में कॉलेज की एक छात्रा ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है घटना की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त कर शव को पीएम के लिए भिजवा दिया है । साथ ही मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है

इस मामले में मोहन नगर टीआई जितेंद्र वर्मा ने बताया है कि विवेकानंद स्कूल के पीछे गया नगर दुर्ग निवासी स्वाति यादव 24 वर्ष राजनांदगांव स्थित दिग्विजय कॉलेज की छात्रा है। और प्रतिदिन स्वाति चंडी चौक से उरला तक सुबह टहलने जाया करती थी। शनिवार की सुबह भी घर से टहलने के नाम पर ही वह निकली थी और उसके कान में हेडफोन लगा था।

वह रेल्वे फाटक उरला के पटरी पहुंची। जहां से तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। ट्रेन के चालक ने छात्रा को पटरी के बीच देख दूर से ही हॉर्न बजाना शुरू कर दिया था। लेकिन छात्रा पटरी से नहीं हटी और ट्रेन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। खबर लगने पर आसपास के लोग भी फाटक के पास पहुंचे पुलिस को सूचना देने के बाद मोहन नगर की टीम मौके पर पहुंची।

CG: अंतर्राष्ट्रीय किसान मेले में शामिल हुए सीएम, कहा- प्रदेश में कृषि के क्षेत्र में तीन साल से हो रहा लगातार काम, गोबर से बने सूटकेस में किसी मुख्यमंत्री ने नहीं किया बजट पेश, मगर हमने किया

बताया जा रहा है कि स्वाति बीते 4 माह से कॉलेज नहीं जा रही थ।  मृतका की मां कॉलेज में क्लर्क है पिता राधे चरण यादव गुंडरदेही में सचिव पद पर है मृतका का एक छोटा भाई भी है। टीआई जितेंद्र वर्मा ने यह भी बताया कि घटनास्थल से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है प्रथम दृष्टया आत्महत्या का प्रयास लग रहा है जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है

Exit mobile version