जुआ खेलते हुए 11 जुआरी गिरफ्तार, 33 हजार रुपए सहित ताशपत्ती बरामद, जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही

अनिल गुप्ता@दुर्ग. पुलिस ने जुआ खेलते हुए 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जुआरियों के पास से 33 हजार रूपए नगदी सहित ताशपत्ती भी बरामद की गई है। सुपेला थाना क्षेत्र के आदर्श पारा में जुआ का फड़ चल रहा था। पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

जानकारी के मुताबिक 19 अक्टूबर की रात करीबन 11:30 बजे पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आदर्श पारा सुपेला के पास कुछ लोग भीड़ लगाकर जुआ खेल रहे हैं। तथा शोर शराबा कर गाली गलौज कर आस-पास के लोगों को परेशान कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव के निर्देश पर एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव तथा प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर निखिल रखेजा के मागदर्शन में मुखबिर की सूचना के आधार पर मौके पर रेड कार्यवाही की गई। मौके से आरोपीगण से 52 पत्ती ताश एवम 33, 990 रुपए जप्त किया गया है। आरोपियों के इस कृत्य से आसपास के लोगो पर गलत असर पड़ रहा था। आरोपियों के khilaf विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए कोर्ट में पेश किया गया है।

Exit mobile version