दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पदस्थ डीएसपी तोमेश वर्मा पर दंतेवाड़ा में चाकू से जानलेवा हमला किया गया।
आरोपी युवक और युवती सुकमा से करीब 80 किलोमीटर तक पीछा करते हुए दंतेवाड़ा पहुंचे और मौका मिलते ही अधिकारी पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले में डीएसपी के चेहरे, सिर और गले पर गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें तत्काल दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, डीएसपी तोमेश वर्मा किसी शासकीय कार्य से दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय आए हुए थे। इसी दौरान दुर्ग निवासी रमाशंकर साहू और रजनिशा वर्मा उनका पीछा करते हुए दंतेवाड़ा पहुंचे। जैसे ही उन्हें मौका मिला, दोनों ने चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक और युवती को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया। बताया जा रहा है कि डीएसपी तोमेश वर्मा और आरोपियों के बीच दुर्ग जिला न्यायालय में एक मामला पूर्व से विचाराधीन था, जिसमें सितंबर 2025 में दोषमुक्ति हुई थी। इसी पुराने प्रकरण को लेकर मनमुटाव बना हुआ था, जो इस हिंसक वारदात में बदल गया।
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और हालात का जायजा लिया। दंतेवाड़ा एएसपी आरके बर्मन ने बताया कि आरोपी युवक-युवती से पूछताछ जारी है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और पूछताछ में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
