कार की खिड़की से लटककर नशे में युवक ने चलाई कार, वीडियो देखते ही पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसे ही एक शराबी ड्राइवर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें कार चालक को नशे की हालत में कार की खिड़की से लटककर कार चलाते हुए देखा जा सकता है। कार चालक का यह कारनामा इतना डरावना था कि राह चलते लोगों के लिए वह मौत का सौदागर बन चुका था। लेकिन उसकी यह हरकत उस पर ही भारी पड़ गई।

वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स शराब के नशे में धुत है। वह अपनी जान की परवाह किए बगैर कार की खिड़की से लटककर गाड़ी चला रहा है। कार चालक का यह कारनामा न सिर्फ उसकी जिंदगी को खतरे में डाल रहा था बल्कि सड़क पर चलने वाले सभी लोगों के लिए यह बहुत बड़ा खतरा था। आखिरकार कार से उसका नियंत्रण छूट गया और कार दूसरी गाड़ी से टकरा गई। इस पूरे मामले को सड़क पर चल रहे किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो पर मुंबई पुलिस ने संज्ञान लेते हुए सुराज साव के खिलाफ FIR दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुंबई न्यूज नाम के पेज से शेयर किया गया है

Exit mobile version