नशे में धुत्त ट्रक ड्राइवर ने खड़ी स्कार्पियो को मारी टक्कर, फिल्मी स्टाइल में पुलिस ने 5 किलोमीटर तक पीछा कर पकड़ा

जशपुर। जिले के तपकरा से धान लोड कर शराब के नशे में धुत्त तेज रफ़्तार लोडेड ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी स्कार्पियो, ट्रक और बाइक को जोरदार ठोकर मार दी। टक्कर मरने के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक को तेज गति से भगाते हुए निकल गया। ग्रामीणों ने 5 किमी पीछा करते हुए ट्रक सहित ड्राइवर को पकड़ लिया।  मामला फरसाबहार थाना क्षेत्र का है।  

जानकारी के अनुसार स्कार्पियो में सवार 8 लोगों में से दो लोगों को गंभीर चोंटे आयीं है जिन्हें फरसाबहार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया है।  घटना की सुचना मिलने के बाद पुलिस ने शराबी चालक को गिरफ्तार किया साथ ही ट्रक को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।  

Exit mobile version