रायपुर। राजधानी के व्यस्त इतवारी बाजार में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब वर्दीधारी पुलिस आरक्षक शराब के नशे में धुत होकर बवाल करने लगा। लोगों से बदसलूकी करने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे हिरासत में लेकर थाने ले गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी लक्ष्य शर्मा ने आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, आरोपी पुलिस आरक्षक का नाम सुरेंद्र यादव है, जो खैरागढ़ थाने में पदस्थ है। शनिवार दोपहर वह इतवारी बाजार स्थित शीतला मंदिर के पास पहुंचा और शराब के नशे में लोगों से बहस करने लगा। वर्दी में ही उसके इस व्यवहार को देखकर बाजार में मौजूद लोग हैरान रह गए। लड़खड़ाते कदमों के साथ वह लोगों को धमकाता और गाली-गलौज करता रहा, जिससे वहां का माहौल तनावपूर्ण हो गया।
इस घटना के दौरान कुछ लोगों ने आरक्षक की हरकतों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया और लोग पुलिस की छवि पर सवाल उठाने लगे। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने टिप्पणी करते हुए कहा कि जब कानून व्यवस्था बनाए रखने वाले ही नशे में बवाल करेंगे तो आम जनता का भरोसा कैसे कायम रहेगा।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि पुलिस विभाग अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं करेगा। इसलिए आरोपी आरक्षक सुरेंद्र यादव के खिलाफ तुरंत निलंबन की कार्रवाई की गई है।